Surya Samachar
add image

India vs Australia Test Series 2023: भारत दौरे से बाहर होने पर छलका इस कंगारू खिलाड़ी का दर्द, बोलें- मुझे जीवनभर...!

news-details

India vs Australia Test Series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में बॉर्डर गावस्कर (Border Gawaskar Trophy 2023) ट्राफी होने जा रही है। इसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिलहाल टीम इंडिया तीन मैचों की T-20 सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है, इसका दूसरा मुकाबला आज लखनऊ (Lucknow Ikana Stadium) में खेला जाएगा। अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा है कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा।

चोट की वजह से हुए बाहर

बता दे कि, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को पिछले साल नवंबर में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इस घटना ने उन्हें 3 महीने के लिए खेल से दूर कर दिया था। मैक्सवेल ने फॉक्स क्रिकेट पर बिग बैश लीग(Big Bash League)के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा शायद यह मुझे पूरी जिंदगी खलेगा। इसके अलावा मैक्सवेल का कहना था कि अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है।

खासकर मुझे लगता है कि उन्हें ऐसी टीम मिल गई है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में भी मैच खेलना है।

2004 से नहीं जीती है कोई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने साल 2004 के बाद भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टेस्ट के बाद तीन वनडे मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। मैक्सवेल टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे लेकिन वह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं।

You can share this post!