
पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालत दयनीय, 30 को सिंध में निकाला जाएगा हिन्दू मार्च

इस्लामाबाद: पूरी दुनिया में मुस्लिमों की चिंता का ढिंढोरा पीटने वाला पाकिस्तान अपने ही घर में घिर गया है। भारत के अल्पसंख्यकों की फ़िक्र करके दुनिया में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने वाला पाकिस्तान गलत साबित होता दिख रहा है। दरअसल में एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हिन्दुओं की हालत काफी दयनीय है।
लड़कियों का दिन दहाड़े होता है अपहरण
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक यानी पाकिस्तानी हिन्दुओं की लड़कियों का दिन दहाड़े पाकिस्तान में अपहरण किया जाता है। कई ऐसी हिन्दू बच्चियां हैं जिनके जबरन धर्मांतरण करवाए गए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार आँखें बंद करके बैठी रहती है।
हिन्दू मार्च का हो रहा है आयोजन
शिवा कुची ने कहा कि संगठन ने जागरुकता फैलाने के लिए पूरे प्रांत में रैलियां निकालनी शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया, हम चाहते हैं कि जब यह विरोध रैली 30मार्च को आयोजित की जाएगी, तब हर कोई देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों के सामने आने वाले मुद्दों को देखे। कुची ने कहा कि उनकी मांग है कि जबरन धर्मांतरण और विवाह के खिलाफ सिंध विधानसभा में एक रुका हुआ विधेयक पारित किया जाए।
सिंध में आते हैं ज्यादातर मामले
पाकिस्तान में अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। हालांकि, यहां अक्सर चरमपंथियों द्वारा समुदाय के लोगों का उत्पीड़न करने की घटनाएं आती हैं। पिछले महीने सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत लगातार खराब होती स्थिति के बीच, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू भारत आना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार उन्हें रोक रही है।