
IPL2023: धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कैप्टन कूल के इस प्रदर्शन को बताया बेहद खास

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल विजेता बनाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के थलाइवा की गजब की फैन फॉलोइंग है। माही की कप्तानी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का जादू फैंस के सर चढ़कर बोलता है। भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी माही की कप्तानी के मुरीद हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। सीएसके और गुजरात जाएंट्स के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी इसका क्रेज फैंस के सर चढ़कर बोलना शुरू हो गया है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माही सीएसके की जान हैं, वो इस टीम की कप्तानी आईपीएल के पहले सीजन से करते आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्टन कूल ने अपी जादूई कप्तानी से अब तक कुल 4 बार ट्रॉफी उठाई है। धोनी की कमाल कप्तानी से सुनील गावस्कर भी प्रभावित हो गए हैँ।
धोनी के नेतृत्व में सीएसके की ये जीत शानदार-गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत करते हुए धोनी की कप्तानी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब सीएसके ने बैन के बाद टूर्नामेंट में वापसी की और ट्रॉफी जीती तो यह शानदार चीज थी क्योंकि टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वे अलग फ्रेंचाइजी के साथ थे और अचानक उन्होंने फिर वापसी की। यह आपकी नेतृत्व काबिलियत के बारे में बताता है।'दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2016 और 2017 आईपीएल सीजन के लिए बैन हो गई थी। टीम के कुछ खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। फिर बैन के 2 साल बाद धोनी के नेतृत्व में आईपीएल 2018 में चेन्नई ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।
माही की कप्तानी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। वो आईपीएल 2018 में धोनी की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि जब सीएसके ने वापसी की और ट्रॉफी जीती तो यह शानदार चीज थी क्योंकि टीम दो साल तक एक साथ नहीं थी और वे अलग फ्रेंचाइजी के साथ थे और अचानक उन्होंने फिर वापसी की। यह आपकी नेतृत्व काबिलियत के बारे में बताता है।'