Surya Samachar
add image

बदलने लगे हैं कश्मीर के हालात, 37 साल बाद शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम को मिल सकता है वनडे मैच

news-details

श्रीनगर: आतंक से ग्रसित कश्मीर में कई प्रोजेक्ट रुके हैं। शायद इसके लिए हुर्रियत और वहां के कुछ नेता भी इसका मुख्य कारण रहे हैं। कुछ लोग कश्मीर में विकास कार्य नहीं होने देना चाहते थे शायद इसलिए भी यहां कई कुछ हो सकता था जो नहीं होने दिया गया। अब कश्मीर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार 37 साल बाद फिर से शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में आपको वनडे मैच देखने को मिल सकता है।

तीन दशक बाद होगा आयोजन

तीन दशकों के अंतराल के बाद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो सकता है। स्टेडियम में अब तक केवल दो एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। करीब 37साल बाद कश्मीर क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करेगा।

मैच के दौरान पिच खोदी गई थी

जम्मू-कश्मीर में पहला मैच 13 अक्टूबर 1983 को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में पिच पर भीड़ की ओर से हमला किया गया था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन लंच के अंतराल के दौरान लोगों के पिच को खोदने के कारण मैच प्रभावित हुआ था।

मैच मिलने की है संभावना

मैच अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 26 नवंबर 2023 तक होंगे। आईसीसी विश्व कप में कुल 48मैच खेले जाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार अंतिम चरण के दौरान एक मैच श्रीनगर में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में दस टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। आईसीसी विश्व कप का फाइनल 26नवंबर 2023को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हालांकि, आईसीसी अधिकारियों की ओर से विश्व कप की अंतिम तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।

2007 तक सीआरपीएफ के पास था स्टेडियम

नवंबर 2007 में सीआरपीएफ ने शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम को खाली करने का फैसला किया था। जिसके बाद जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम का नवीनीकरण करने की योजना बनाई। यहां 2009 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट फिर से शुरू हुआ।    

You can share this post!