Surya Samachar
add image

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी, इन मुद्दों पर चल रही है बहस

news-details

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दुसरा चरण जारी है। आज विधानसभा सत्र के दौरान तीखी नोंक झोंक हुई। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान समालखा के विधायक धर्म सिंह छोकर ने संभाल में बनाए जा रहे पुल के साथ सर्विस रोड नहीं बनाने से आ रही परेशानी का मुद्दा उठाया तो डिप्टी सीएम ने 31 मार्च तक काम पूरा होने का आश्वासन दिया।
 
यह बोले जेपी दलाल

कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने टूटी पुलिया और पानी निकासी का मामला रखा तो मंत्री जेपी दलाल ने तीन दिन मे पानी निकासी का दावा किया। सदन में मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि विधायक को कोई पर्सनल दिक्कत हो तो वह मुझे बता दें।
 
पानी की समस्या पर यह बोले सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरस्वती नदी के आस-पास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ के पानी को रोकने के लिए सरकार कदम उठा रही है। यदि कहीं पानी के प्रवाह में बाधा आ रही है, तो उसकी जांच करवा कर सही करवा दिया जाएगा।
 
यह बोले भूपेंद्र हुड्डा

अवैध निमार्ण को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 साल में अधिक अवैध निर्माण हुआ। जिस पर मंत्री जेपी दलाल ने जवाब दिया तो भूपेंद्र हुड्डा भड़क गए। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से कभी ऐसी बात कही तो मैं दलाल को बहुत तगड़ा जवाब दूंगा।

You can share this post!