
पंचकूला में फिर एकत्रित हो रहे हैं सरपंच, भरी संख्या में पुलिस बल तैनात

पंचकूला: ई-टेंडरिंग पर बबाल फिर उठने लगा है। इससे पहले भी पंचकूला में धरना प्रदर्शन हुआ था जिसको हाईकोर्ट के नोटिस के बाद इसे हटाया गया था। अब इस मामले में सरपंच फिर से पंचकूला में इकठे होना शुरू हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ने पंचकूला विधानसभा के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पसंद नहीं आया फार्मूला
ई टेंडरिंग के मामले में पांच लाख तक सीमा बढ़ाए जाने का सरकार का फार्मूला पंच सरपंचो को रास नहीं आया। दस लाख तक सीमा बढ़ाए आने की मांग को लेकर हरियाणा के सभी जिलों के सरपंच शुक्रवार को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में इकट्ठे हुए।

सरकार पर निशाना साध रहा है विपक्ष
गुरुवार को करीब 15 सरपंच पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के निवास पर पहुंचे और विकास कार्य आगे बढ़ाने के लिए सरकार में आस्था जताई। इस बीच सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर समैन ने इसे सरकार की चाल बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह ओछी हरकत है।
पूर्व मंत्री से हुई है बातचीत
इससे पूर्व मंत्री के साथ सरपंचो की बंद कमरे में बात हुई। जिसमें मंत्री ने उनसे पूछा कि आपका अगला कदम क्या है। सरपंचो ने कहा कि गांव में विकास कार्य चाहते हैं। मंत्री का सवाल था कि जो एसोसिएशन बन रही है उसका क्या। मंत्री के सवाल पर सरपंचो ने कहा कि उनकी सोच क्या है वे वह जाने।