
Wrestler Protest Update: नई संसद पर महिला महापंचायत की तैयारी में जुटी साक्षी मलिक, पहलवानों पर FIR के लिए याचिका दाखिल

Wrestler Protest Update: जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। मंगलवार को पहलवानों ने जंतर मंतर से लेकर इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला था। अब पहलवान नई संसद भवन पर महिला महापंचायत के लिए तैयारी कर रहे हैं। महापंचायत को लेकर पहलवान साक्षी मलिक बुधवार को हिसार पहुंची।
महापंचायत की तैयारी में जुटी साक्षी मलिक
इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता हिसार में रामायण टोल प्लाजा पर किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से भी मिली। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि बृजभूषण जिन मेडल को 15 रुपए का बता रहा है, उसके लिए हमने कई सालों तक मेहनत की। केंद्र सरकार ने पहलवानों के लिए कुछ नहीं किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि जब से हम बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तब से लेकर अब तक बृजभूषण सिंह शरण बेतुके बयान दे रहा है।बृजभूषण सिंह के खिलाफ फेयर जांच नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के कहने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब पहलवानों की लड़ाई पूरे देश की लड़ाई बन चुकी है।
28 मई को आयोजित होगी महापंचायत
साक्षी मलिक ने आगे कहा कि 28 मई को नई संसद में महिला महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए वह जगह-जगह जाकर खापों और आम जनता का समर्थन जुटा रही हैं। यह भारत की लड़ाई बन चुकी है। इसमें पूरा देश एकजुट हो रहा है।
पटियाला कोर्ट में याचिका दाखिल
दूसरी ओर, धरना दे रहे पहलवानों पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर हुई। कोर्ट गुरूवार दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई करेगा। इस याचिका में कहा गया है कि विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मालिक और अन्य पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजभूषण सिंह पर झूठे आरोप लगाए। इसलिए पहलवानों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।