
IND vs AUS: चोट के बाद रविंद्र जडेजा ने की शानदार वापसी, रणजी मुकाबले में 8 विकटे लेकर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अब पूरी तरह से चोट से ऊबर चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। जिसके लिए वो घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं। सौराष्ट टीम के कप्तान जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 101 रन देकर 8 विकेट झटके। उन्होंने कहा कि चोट के बाद वापसी में इस प्रदर्शन ने उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है। इसी की वजह है कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आमामी सीरीज के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।
जडेजा ने की मैदान में वापसी
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने भारत दौरे पर पहुंच रही है। यहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का मुकाबला शुरू होगा। इन अहम मुकाबलों से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा फिट होकर मैदान में वापसी कर चुके हैं। चोट के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच की पहली पारी में 24 ओवर में 48 रन देकर एक और दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 बल्लेबाजों को आउट किया।
लंबे समय से टीम से बाहर
रविंद्र जडेजा लबें समय से अपनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे। जिसके कारण वो आईसीसी टी20 टूर्नामेंट समेत कई द्विपक्षीय सीरज भी नहीं खेल पाए। उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए अगस्त 2022 में एशिया कप में खेला था। अब वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान में वापसी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार हैं।
कंगारुओं की चुनौतियों के लिए तैयार
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, लंबे समय के बाद खेल खेल रहा हूं। उम्मीद है कि अब मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। पहले दिन मुश्किल थी, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं अच्छा महसूस कर रहा था।’जडेजा की बात से तो साफ है कि वो 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मेंकंगारुओ की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।