
केएल राहुल के प्रदर्शन से खुश रवि शास्त्री, बोले विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में खेलाना चाहिए

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे। वो पिछले लंबे समय से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में फ्लॉप रहें। जिसकी वजह से उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से टीम से ड्रॉप कर दिया था। साथ ही उनकी उप-कप्तानी भी छीन ली गई। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया। केएल ने इस मैच में 75 रनों की उपयोगी और मैच जीताऊ पारी खेली।
टेस्ट में भी विकेटकीपिंग कराने की मांग
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न केवल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी सभी को प्रभावित किया। उन्होंने छलांग लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का बेहतरीन कैच लपका। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कोच ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि केएल ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए काफी बेहतर काम किया है। उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल करना चाहिए।
राहुल को WTC Final खेलाना चाहिए-रवि शास्त्री
भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उसका मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। जिसके लिए रवि शास्त्री ने कहा है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में खिलाना चाहिए। पूर्व कोच ने कहा कि राहुल मध्यक्रम में नंबर-5 या 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी।