Surya Samachar
add image

भारत लौटे ‘नाटू-नाटू’ फेम एक्टर रामचरण, पिता चिरंजीवी संग गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

news-details

नई दिल्ली: एसएएस राजामौली की 'आरआर' फिल्म ने ऑस्कर 2023 में  शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ की गूंज भारत समेत विश्वभर के सिनेमा में सुनाई दी। इसने ऑस्कर में बेस्ट सॉन्ग का खिताब अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि पर फिल्म के फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं भारत आकर फिल्म के एक्टर रामचरण ने अपने पिता चिरंजीवी के साथ शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
  
ऑस्कर में शानदार जीत के बाद 'आरआरआर' की टीम भारत में वापस आ चुकी है। ऑस्कर की ट्रॉफी अपने नाम करने की बाद टीम जीत का जश्न में डूबी हुई है। इस शानदार अचीवमेंट पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी उन्हें लगातार बधाई दे रही हैं।
 
अमित शाह ने दी बधाई
 
शुक्रवार को आरआर फिल्म के मुख्य अभिनेता रामचरण ने तेलूगू सुपरस्टार और अपने पिता चिरंजीवी के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान चिरंजीवी ने अमित शाह को एक रेशम की शॉल भेंट की। वहीं  अभिनेता राम चरण ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट स्वरूप दिया। इसके मौके पर अमित शाह ने राम चरण को फिल्म की उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए लाल रंग की रेशमी शॉल देकर सम्मानित किया। 
 
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
 
साउथ के दो दिग्गज सुपर स्टार और पिता-बेटे की जोड़ी की अमित शाह से मुलाकात को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।  इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों दिग्गज सितारों ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। गौरतबल है कि इस साल का ऑस्कर भारत के लिए बेहद खास रहा। जहां एसएस राजामौली की आरआर फिल्म के नाटू-नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब जीता। तो वहीं  शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने 'बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म' कैटेगरी में खिताब अपने नाम किया। यह पहली बार है जब किसी सॉन्ग ने भारत के लिए ऑस्कर जीता है।

You can share this post!