
Ind Vs Aus : विशाखापत्तनम मैच में बारिश डाल सकती है खलल, मुकाबला शुरू हुआ तो तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंख्ला का दूसरा मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी। कंगारु टीम की बल्लेबाजी भारत की गेंदबाजी के सामने बुरी तरह से फेल रही। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 188 रनों पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में केएल राहुल ने 75 और रवींद्र जडेजा ने 45 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। जडेजा ने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया और 2 विकेट झटके थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था।
80 प्रतिशत बारिश की संभावना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित शर्मा टीम में वापस आ गए हैं। आज अगर वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं तो भारत बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद वनडे श्रृंख्ला पर भी कब्जा कर लेगी। हालांकि विशाखापत्तनम में बारिश खेल में बाधा डाल सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार रविवार को यहां पर 80 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है।
गेंदबाजी में मिल सकती है मदद
भारतीय टीम समेत क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि विशाखापत्तनम में बारिश खलल ना डाले। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के नजरिए से भी ये मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है। शनिवार को हुई बारिश के बाद आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अगर मैच शुरू हुआ तो दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को गेंद स्विंग कराने में मदद मिल सकती है।