Surya Samachar
add image

वेडिंग लाइफ जमकर इंज्वॉय कर रहे राहुल-आथिया, एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए आए नजर

news-details

नई दिल्ली: भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बाद पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इस पार्टी वाले वीडियों में एक-दूसरे को किस करते हुए देखे जा रहे हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी के सात फेरे लिए। दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाकर अपने नई जिंदगी के सफर शुरूआत की। इसके बाद ये सेलेब्स कपल अपनी वेडिंग लाइफ को खूब इंज्वॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। अथिया को केएल राहुल के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। कपल की पार्टी का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

आथिया ने जमकर दिए पोज

वीडियो में अथिया अपना मंगलसूत्र और वेडिंग रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियों में अथिया और राहुल कभी एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी एक-दूसरे को दांत काटते हुए। अथिया ने इस दौरान कैमरे पर कई सारे पोज दिए।

मई में होगी वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की वेडिंग का फंक्शन सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में रखा गया था। जहांमें परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा बॉलीवुड और क्रिकेट दुनिया से 100 मेहमान शामिल हुए थे। सभी मेहमानों ने इस कपल को ढेरों आशीर्वाद और शुभकामाएं दी थी। बताया जा रहा है कि शादी की रिसेप्शन पार्टी मई में आईपीएल समाप्त होने के बाद रखी जाएगी। क्योंकि केएल राहुल इस दौरान अपनी आईपीएल फ्रेचाईंजी टीमलखनऊ सुपर जायंट्स के साथ टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे। वो टीम के कप्तान हैं जिसकी वजह से उनपर टीम की जिम्मेदारी है।वहीं इस कपल ने फिलहाल अपना हनीमून भी पोस्टपोन कर दिया है।

You can share this post!