
Ind vs NZ T20: पृथ्वी करेंगे इंतजार? जानिए कैसी होगी पांड्या की युवा पलटन

Ind vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज 27 जनवरी को रांची (Ranchi) में खेला जाएगा। यह मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में थमाई गई है। वहीं मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अब ख़बर आ रही है कि भारत और न्यूजीलैंड मैच के शेड्यूल में उलटफेर किया गया है।
पांड्या के लिए बड़ी चुनौती
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 10 भारत और 9 मुकाबले न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपने नाम किए जबकि 3 मैच टाई रहे हैं। रांची में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 3 टी-20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की हैं। टीम इंडिया के युवा कप्तान हार्दिक पंड्या (Captain Hardik Pandya) के लिए यह सीरीज किसी चुनौती से कम नहीं रहेगी। क्योंकि भारतीय टीम पूरी तरह युवा हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
पृथ्वी को करना होगा इंतजार- पांड्या
इसके साथ ही कप्तान और कोच के लिए अंतिम प्लेइंग-11 तय करना बेहद ही कठिन होने वाला है। हालांकि, इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul), रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद नहीं हैं। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी हुई है लेकिन उनका खेलना अभी तय नहीं है। क्योंकि कप्तान हार्दिक पड्या ने पहले ही कह दिया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के फॉर्म को देखते हुए पृथ्वी को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
हार्दिक पांड्या (C), सूर्यकुमार यादव (VC), ईशान किशन (WK), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी