Surya Samachar
add image

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री पहुंचे हिरोशिमा, मोदी-मोदी के लगे नारे

news-details

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। यहां वो जी-7 सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए जापानी डेलीगेशन मौजूद रहा। साथ ही भारतीय प्रवासियों ने भी गर्म जोशी के साथ पीएम मोदी का वेलकम किया। बता दें नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद हिरोशिमा पहुंचे हैं।

मोदी-मोदी के लगे नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भारतीय प्रवासी हिरोशिमा में शेरेटन होटल के बाहर बड़ी संख्या में इक्टठा हुए। पीएम मोदी से मिलने के लिए भारतीय मूल के लोग हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर हिरोशिमा पहुंचे हैं। यहां वो जी-7सम्मेलन में शिरकत करेंगे। बता दें इस साल जापान जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप मेजबानी कर रहा है। जी-7 की बैठक में सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दो पर चर्चा होगी।

You can share this post!