
पीएम मोदी का दुनिया में डंका,UAE के बाद अब रूस देगा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक और सम्मान मिला है. UAE के बाद अब रूस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक का सम्मान देने का ऐलान किया है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसको मंजूरी दे दी है.
रूसी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है, ''12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया गया है.''
बता दें कि बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था.