
#PathanBoycott: पठान के बायकॉट पर मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा का बड़ा बयान

#Pathan Boycott: देश में सोशल मीडिय़ा पर फिल्म पठान का बायकॉट (Pathan Movie Boycott) ट्रेंड इस समय लगातार तेजी से चल रहा है। फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग को लेकर हिन्दू संगठनों में काफी रोष है। जिसको लेकर इसका बायकॉट करने की अपील की जा रही है। लेकिन मशहूर फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (Jayaprada) ने बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट (Bollywood Boycott) को लेकर गहरी चिंता जताई हैं।
बॉलीवुड का बायकॉट चिंताजनक- जयाप्रदा
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बायकॉट का ट्रेंड चल रहा है। उससे फिल्म इंडस्ट्री पर आश्रित लोगों के रोजगार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा मंगलवार को राजस्थान के टोंक जिले के सरोली गांव पहुंची थीं। यहां एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज भारत में बॉलीवुड फिल्मों के बायकॉट का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। जो काफी चिंताजनक है।
कलाकारों के रोजगार पर पड़ता है प्रभाव
इस दौरान जयाप्रदा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी फ़िल्म का बायकॉट करने से पहले उसको देखें। फिर खुद तय करें कि वह फिल्म अच्छी है या नहीं। बिना देखे फिल्म का बायकॉट करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म के बायकॉट से उस फिल्म से जुड़े हुए छोटे-छोटे आर्टिस्ट भी प्रभावित होते हैं। बड़े स्टार ही नहीं फिल्मों से जुड़े छोटे- छोटे कलाकारों का रोजगार भी प्रभावित होता है।