
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने क्यों छूए PM मोदी के पैर, विदेश मंत्री ने बताई वजह

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह विदेश यात्रा से भारत वापस लौटे। वो ऑस्ट्रेलिया, जापान और पापुआ गिनी देशों के दौरे पर थेँ। पीएम मोदी का दिल्ली में भाजपा के मंत्रियों, नेताओं और आम लोगो ने स्वागत किया। वहीं पीएम मोदी के विदेश दौरे के दौरान विदेश मंत्री जयंशंकर ने कुछ किस्सों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूए थे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बॉस कहकर क्यों बुलाया था।
पापुआ के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के छूए थे पैर
विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी से संबधित एक वीडियो और तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसमें पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मराबे पीएम मोदी का बड़े ही सम्मान और आदर से स्वागत किया। इस दौरान वो पीएम मोदी के पैर छूते हुए भी नजर आए थेँ। आज दिल्ली पहुंचने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री जेम्स मराबे ने ऐसा क्यों किया ?
पीएम मोदी मेरे लिए विश्वगुरु- जेम्स मराबे
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, 'मैं इस दौरे का साक्षी था और मैं आपको कुछ ऐसी चीजें बताना चाहता हूं जिससे आपको पता चलेगा कि दुनिया हमारे प्रधानमंत्री को आज कैसे देखती है। उन्होंने कहा कि पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मराबे ने उनका स्वागत किया। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि उससे पहले पापुआ के प्रधानमंत्री हमारे राजदूत से क्या बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं भारत के पीएम को केवल प्रधानमंत्री नहीं मानता। मेरे लिए वह एक और अतिथि नहीं हैं। मेरे लिए वह गुरु हैं, विश्वगुरु।'
कभी नहीं देखा ऐसा दृश्य-जयशंकर
जयशंकर ने कहा ने कहा कि मैं पिछले 45 साल से विदेश नीति से जुड़ा रहा हूं, लेकिन आज तक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आदर और सम्मान न केवल उनकी (पापुआ के पीएम) सोच थी बल्कि पूरे पैसिफिक की सोच थी।
पीएम मोदी 'The Boss'
इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'हम वहां से ऑस्ट्रेलिया गए... वहां के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को कहा 'The Boss' अब उसमें भी एक कहानी है। जी हां, क्योंकि वह उनके स्पीच में नहीं था। उन्होंने बाद में मुझे कहा कि वह मेरे अंदर की भावना थी और मुझे प्रकट करने का कहीं अंदर से दबाव था।'