Surya Samachar
add image

Pakistan: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई इमरान की गिरफ्तारी, आक्रोशित कार्यकर्ताओं के सामने बैरंग लौटी पुलिस

news-details

Pakistan Imran Khan:  पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और 24 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस (Lahore Police) इमरान के घर से बैरंग लौट आई। इमरान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को करीब 24 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों के बवाल के चलते ऐसे संभव नहीं हो सका।

समर्थकों और पुलिस में ठकराव

पुलिस के बैरंग लौट जाने के बाद पीटीआई (PTI) समर्थकों में खुशी की लहर है। पार्टी कार्यकर्ता इमरान खान (Imran Khan) के घर के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर जश्न मनाया। इससे पहले, मंगलवार को भी गिरफ्तारी की कोशिश की गई थी लेकिन, समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसू गैस के गोले छोड़े और इमरान समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था।

बैरंग लौटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और रेंजर्स कमांडो ने तोशखाना मामले में पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे। हालांकि, उन्हें पीटीआई कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। जबरदस्त प्रदर्शन के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा। जिसके बाद बुधवार को पुलिस बिना इमरान खान को गिरफ्तार किए बैरंग लौट आई।

जानकारी के लिए बता दे इमरान खान पर एक खुलेआम जज को धमकाने और तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है। जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि मुल्क का कानून सर्वोपरि है। हम किसी भी तरह का कोई अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे। इमरा खान को किसी जज को धमकाने का कोई अधिकारी नहीं है। इसलिए इमरान खान की गिरफ्तारी का वारंट निकला और गिरफ्तार करने के लिए लाहौर स्थित उनके आवास पर पुलिस पहुंच गई।

 

You can share this post!