

चुनावी वादा न पूरे करने पर लोगों ने नेताजी को महिलाओं के कपड़े पहनाकर बाजार में घुमाया
Mis Chuncos!
• En el municipio de Huixtan Chiapas al alcalde Javier Sebastián Jiménez Santiz y el síndico Luis Ton les pusieron ropa de mujer como escarmiento. pic.twitter.com/6G1xiwL1A2
— Espada de Doble Filo (@FiloEspada) July 30, 2019
महिलाओं के कपड़े पहने मेयर की तस्वीरों के साथ साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपने हाथों में 'ये अपने वादे पूरे नहीं कर सके' लिखा पोस्टर लेकर मेयर के पाछे पीछे घूम रहे हैं. एक मेक्सिकन अखबार के रिपोर्ट के अनुसार चुनाव से पहले मेयर जेवियर जिमेनेज ने ये वादा किया था कि वो शहर की पानी व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन मिलियन पेसो यानी करीब एक करोड़ आठ लाख रुपये आवंटित करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद उन्होने ऐसा नहीं किया.
El alcalde de #Huixtán, #Chiapas, Javier Jiménez Santiz, habla a la prensa luego de que fue obligado por habitantes de la comunidad San Andrés Puerto Rico a vestirse de mujer y a “botear” en la carretera para pedir dinero a su municipio y cumpla promesas.
Vía PortadaInforma pic.twitter.com/dbS21U2cPT
— ElPipila (@elpipila_mx) July 30, 2019
स्थानीय लोगों ने ये आरोप लगाय है कि मेयर ने पानी की व्यवस्था सुधारने के लिए आवंटित पैसों का घोटाला किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने चार दिनों तक मेयर को बंधक बना कर रखा. बाद में ये धमकी देकर छोड़ा कि अगर वो दूसरी बार भी वो अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया तो अगली बार उसके सिर के बाल मुंडवा दिए जाएंगे.