Surya Samachar
add image

Amitabh Bachchan :डॉन अंडर अरेस्ट, यूजर्स बोले देखा लापरवाही का नतीजा

news-details

मुंबई: अमिताभ बच्चन को बाइक राइड करते समय हेलमेट ना पहनने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिग बी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं। 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले मुंबई की सड़को पर बाइक राइड कर रहे थे। इस दौरान वो बाइक पर पीछे बैठे हुए थे और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। बिग बी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई । जिसके बाद यूजर्स ने अमिताभ बच्चन को ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में मुंबई पुलिस से उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही। इसपर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

डॉन 'अंडर अरेस्ट'

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें वो पुलिस वैन के बगल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना एक हाथ गाड़ी पर और दूसरा अपनी पैंट की जेब में रखे हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने ब्लैक एंड ब्राउन चेक शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है। वो कैमरे को लुक देने की बजाय नीचे की ओर देख रहे हैं और कुछ सोच रहे हैं। बिग बी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अरेस्ट'।

यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के इस गिरफ्तारी वाली पोस्ट पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा ‘भूतनाथ को कोई गिरफ्तार नहीं कर सकता।'  वहीं एक और यूजर ने लिखा देखा लापरवाही का नतीजा।


अमिताभ बच्चन ने दी सफाई

वहीं अमिताभ बच्चन ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा वो क्रू मेंबर की बाइक पर बैठे हुए थे और यात्रा नहीं कर रहे थे। बिग बी ने इससे पहले कहा था कि आह कंटेट की नासमझ, बाइक की तस्वीर से बहुत कुछ बन गया। असल बात यह है कि यह मुंबई की सड़क पर लोकेशन शूट है।

You can share this post!