Surya Samachar
add image

#LSGvMI: मुंबई दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंची, लखनऊ बाहर, आकाश बने मैच के हीरो

news-details

नई दिल्ली: आईपीएल 16 का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई ने कुणाल पांड्या की नेतृत्व वाली लखनऊ की टीम को 81 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने दूसरे क्वॉलिफायर मुकाबले में अपनी जगह बना ली है।

ग्रीन ने खेली उपयोगी पारी

इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। एमआई की ओर से सबसे ज्यादा 41 रन की पारी कैमरन ग्रीन ने खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई 200 का आकड़ा पार कर सकती है, लेकिन तभी ग्रीन आउट हो गए। हालांकि मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया था जो बाद में काफी भी साबित हुआ। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 4 और यश ठाकुर ने 3 विकेट लिए।

आकाश मधवाल ने किया कमाल

इसके बाद बल्लेबाजी करनी उतरी लखनऊ की टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने 5 बल्लेबाजों को आउट करके लखनऊ सुपर जाएंट्स की कमर तोड़ दी। संकट के समय लखनऊ की तरफ से एक मात्र उम्मीद मार्कस स्टोइनिस नजर आ रहे थे। वो 40 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी रन लेते हुए वो वो दीपक हुड्डा से टकरा गए। जिसके चलते वो अपने एंड तक नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए। इसके बाद लखनऊ की टीम सिर्फ 101 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पिछले साल भी एलिमिनेटर में हारी थी लखनऊ

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आईपीएल की पिछले सीजन में भी प्लेऑफ राउंड तक पहुंची थी। जहां वो एलिमिनेटर मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस बार भी वो एलिमिनेटर मैच नहीं जीत सकी। वहीं अब शुक्रवार को दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में मुंबई का सामना गुजरात से होगा। जो टीम उस मैच को जीतेगी वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को फाइनल मुकाबला खेलेगी।

You can share this post!