Surya Samachar
add image

Karnataka Election: रैली के दौरान पीएम मोदी पर फेंका मोबाइल, पुलिस ने बताया गलती से गिरा

news-details

कोलार: कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में फिर चूक की खबर सामने आ रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि कर्नाटक पुलिस ने नहीं की है। कर्नाटक के मैसूरु में रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े किसी शख्स ने पीएम मोदी की गाड़ी की ओर मोबाइल फोन फेंक दिया। फोन पीएम मोदी से करीब पांच फीट दूर गिरा। मामले की जांच करने के बाद कर्नाटक पुलिस ने बताया कि शख्स पीएम पर फूल फेंक रहा था, तभी उसने गलती से फोन भी गाड़ी की ओर फेंक दिया।

29 और 30 अप्रैल तक करेंगे प्रचार

बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 और 30 अप्रैल को पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। शनिवार को उन्होंने बीदर, विजयपुरा और बेलगावी में जनसभाएं कीं। इसके अलावा बेंगलुरु में रोड शो किया था। रविवार को उन्होंने कोलार से कैंपेन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रामनगर जिले के चन्नापटना और बेलुर में रैली की।

यह बोले पीएम

कोलार, चन्नापटना और बेलुर की रैलियों में PM ने कांग्रेस और JDS के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और JDS दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं। दोनों परिवारवादी हैं और करप्शन को बढ़ावा देते हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे पर किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाले बयान पर उन्होंने कहा- वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए सांप भगवान शिव के गले की शोभा है और मेरे लिए कर्नाटक और देश की जनता भगवान शिव के समान है।

कांग्रेस को बताया परिवारवादी पार्टी

पीएम ने कांग्रेस और जेडीएस को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा- कर्नाटक कांग्रेस के नेता 24 घंटे दिल्ली में बैठे एक परिवार की परिक्रमा करते हैं। उन्हें हर एक फैसले के लिए दिल्ली वाले परिवार से ग्रीन सिग्नल लेना पड़ता है। वहीं जेडीएस एक ही परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। इनका पूरा समय अपने परिवार के लोगों के कल्याण में ही बितता है।

You can share this post!