Surya Samachar
add image

"मनीष सिसोदिया" के साथ दिल्ली पुलिस का दुर्व्यवहार, AAP हुई हमलावर

news-details

नई दिल्ली: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया। ईडी मामले में न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने फिर से उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। हालांकि कोर्ट ने सिसोदिया की एक मांग पूरी कर दी है। सिसोदिया ने चेयर, टेबल और किताबों की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। 
 
1 जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। अब 1 जून तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में ही रहेंगे। कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान सिसोदिया ने दिल्ली सर्विसेज पर केंद्र सरकार के ऑर्डिनेंस को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं।’’उन्होंनेये भी कहा कि, ‘‘मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं।’’
 
दिल्ली पुलिस ने किया सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार
इस दौरान दिल्ली पुलिस का सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, जब सिसोदिया मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी दिल्ली पुलिस ने मीडियाकर्मियों के मोबाइल पर हाथ मार दिया। इसके साथ ही सिसोदिया के गर्दन में हाथ लगाकर एक अपराधी की तरह घसीटते हुए लेकर चली गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस कैसे सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।
 
केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो
इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़ा करना शुरु कर दिया है। सिसोदिया के साथ इस तरह के अपराधिक व्यवहार का वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?
 
बता दें कि आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन फिलहालदिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जहां सिसोदिया कथित आबकारी घोटाला केस में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं तो वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं।
 
 
 

You can share this post!