Surya Samachar
add image

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे की शादी, अतीक अहमद की फरार पत्नी को भिजवाया न्योता

news-details

लखनऊ: उत्तर-प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद 26 मार्च को गुड़गांव में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आकाश की शादी पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ होगी। बसपा चीफ ने शादी का निमंत्रण माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन  को भेजवाया है। बताया जा रहा है कि मायावती ने अपनी ही पार्टी के कई बड़े नेताओं को शादी का निमंत्रण नहीं दिया है।

 

अतीक की फरार पत्नी को भेजा शादी का कार्ड

उमेश पाल हत्या कांड में माफिया अतीक अहमद के शामिल होने की बात सामने आ रही है। वारदात वाले दिन से ही उसके बेटे असद समेत सभी शूटर फरार चल रहे हैं। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार चल रही है। जिसकी तलाश पुलिस और एसटीएफ की टीम कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी का कार्ड शाइस्ता परवीन को भिजवाया है। बसपा के पदाधिकारी को यह समझ नहीं आ रहा है कि जिस घर में शाइस्ता परवीन रहती थीं, उस पर योगी सरकार का बुलडोज़र चल चुका है। साथ ही शाइस्ता समेत उसके परिवार के सभी लोग या तो फरार हैं या तो पुलिस की कस्टडी में है। ऐसे में बसपा के अधिकारियों के सामने सवाल है कि वो उन तक शादी का कार्ड कैसे पहुंचाए। बताया जा रहा है कि आकाश की शादी का कार्ड ईमेल के माध्यम से अतीक के परिवार तक पहुंचाया जाएगा।

 

गेस्ट लिस्ट में नहीं है कई सांसदों-विधायकों के नाम

वहीं सूत्रों के मुताबिक आकाश आनंद की शादी की गेस्ट लिस्ट में बसपा के कई पूर्व सांसदों व विधायकों का नाम शामिल नहीं है। पार्टी की मुखिया मायावती इसी हफ्ते जब तीन दिनों के लिए राजधानी लखनऊ आई थीं तो यहीं उन्होंने मंडल वाइज़ कार्ड बांटने की लिस्ट तैयार कराई थी।

यूपी की सत्ता पर फिर काबिज होंगी मायावती ?

उत्तर-प्रदेश की सत्ता में मायावती लंबे समय तक धुरी रहीं, लेकिन यूपी के पिछले तीन विधानसभा चुनाव से बहुजन समाज पार्टी को लगातार हार मिल रही है। 2012 विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की। जिसके बाद दिवंगत मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे अखिलेश यादव को सीएम की कुर्सी पर बिठाया। इसके बाद 2017 और फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में कमल खिलाया। दोनों ही बार सीएम की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ काबिज हुए। ऐसे में सवाल ये है कि मायावती फिर से यूपी की सीएम कुर्सी पर कब विराजमान होंगी ? लोकसभा चुनाव भी करीब है और यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या बसपा भाजपा की सीट को काटने के लिए चुनावी मैदान में फिर से एक्टिव होगी?

You can share this post!