Surya Samachar
add image

पकड़ा गया नरवाल बम ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता, पाकिस्तान के इशारे पर करवाए थे धमाके

news-details

जम्मू: इस समय बड़ी खबर जम्मू से आ रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि नरवाल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को दबोच लिया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में असली साजिश पाकिस्तान की और से रची गई थी। 

पाकिस्तान से मिल रहे थे निर्देश

आतंकी के पास से आईईडी भी बरामद की गई है। पता चला है कि आरोपी ने धमाके पाकिस्तानी आतंकियों के कहने पर किए थे। पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि नरवाल मंडी में  20 जनवरी को दो बम रखे गए थे।

3 साल से पाकिस्तानी आतंकियों के था सम्पर्क में

21 जनवरी को बीस मिनट के अंतराल पर इन पर विस्फोट किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ सकें। पहली आईईडी विस्फोट में नौ लोग घायल हुए थे। पुलिस की विशेष टीम ने गहन जांच के बाद एक आतंकी आरिफ को गिरफ्तार किया है।

आरिफ ने शास्त्री नगर में किया था धमाका

शास्त्री नगर में हुए आईईडी धमाके में भी आरिफ का ही हाथ था। कटरा बस में आईईडी लगाकर धमाका भी इसी आतंकी ने किया था। डीजीपी ने बताया कि पहली बार परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। इससे पहले इस प्रकार की आईईडी बरामद नहीं की गई है।

शिक्षक का कार्य करता है मुख्य साजिशकर्ता

नरवाल इलाके में दो आईडी धमाके करने वाला मुख्य आरोपी रियासी का रहने वाला है। उसकी पहचान आरिफ के तौर पर हुई है। वह एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। वर्ष 2016 से उसे शिक्षा विभाग में बतौर स्थायी शिक्षक के तौर पर नियुक्ति मिली थी।

You can share this post!