
Madhya Pradesh: बालाघाट में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Madhya Pradesh: शनिवार को मध्यप्रदेश के बालाघाट (Balaghat) जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Airplane Crash) हो गया। जिसमें दो प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। बता दे कि यह हादसा ग्राम भक्कूटोला-कोसमारा के घने जंगल में दोपहर करीब साढ़े 3 बजे हुआ।
हादसे में दो पायलटों की मौत
हादसे में एक पायलट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। बिरसी एयरपोर्ट (Birsi Airport) में रक्षा जांच समन्वयक कमलेश मेश्राम ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों में महिला प्रशिक्षु पायलट रुपशंका और इंस्ट्रक्टर मोहित शामिल हैं। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारणों का पता नहीं लग सका है।
पायलटों के शव बरामद
उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के पीछे तकनीकी खामियां हो सकती हैं। भक्कूटोला की पहाड़ी के नीचे चट्टानों के पास एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हालत में दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं।बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (Sameer Sourav)ने बताया कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया गया।
बिरसी एयरपोर्ट का था ट्रेनी विमान
यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था, जो बालाघाट जिले की सीमा में हादसे का शिकार हुआ है। मुंबई के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (बिरसी एयरपोर्ट, महाराष्ट्र) राधाकृष्णनन ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (रायबरेली, उप्र) में कोर्स पूरा करने के बाद गोंदिया के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु पायलटों का प्रशिक्षण कराया जाता है। प्रशिक्षु पायलट गोंदिया से प्रशिक्षकों के साथ ट्रेनिंग लेते हैंलेकिन शनिवार को दुभार्ग्यवश ये घटना हो गई।