Surya Samachar
add image

जयपुर में लॉरेंस गैंग ने क्लब पर की फायरिंग, यह बताया जा रहा है मामला...

news-details

जयपुर: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में शामिल लोरेंश बिश्नोई गैंग का कई जगह तांडव जारी है। अब लोरेंश के गुर्गों ने जयपुर में फायरिंग की है। घटना के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं, फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली है।

जवाहर थाना का है मामला

मामला जवाहर थाना के जी क्लब का है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

17 राउंड की फायरिंग

बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की है। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है।

पहले से की थी रैकी

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले क्लब की रेकी की थी। इसके कुछ देर बाद वे फायरिंग करने के लिए बाइक पर आए थे। करीब चार-पांच मिनट तक वे गोली चलाते रहे। यह पूरी घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली है। रविवार सुबह बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोईने करवाई है।

You can share this post!