
IND vs AUS: 'नाटू – नाटू' पर थिरके किंग कोहली, वानखेड़े में किया ऑस्कर विनिंग सॉन्ग का हुक स्टेप

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज किया। मैच के दौरान रन मशीन विराट कोहली काफी खुश दिखें। वो ऑस्कर विनिंग सांन्ग नाटू-नाटू पर थिरकते नजर आएं। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर की तरह एकदिवसीय सीरीज में भी पहले ही मैच में कंगारु टीम को पटखनी दी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। कंगारु बल्लेबाजों ने भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में केएल राहुल के अर्धशतक 75 और रवींद्र जडेजा के 45 रनों के दम पर भारतीय टीम ने लक्ष्य को 40वें ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान किंग कोहली मैदान पर नाचते हुए नजर आएं।
नाटू-नाटू पर थिरके किंग कोहली
विराट कोहली हमेशा अपने क्रिकेट को इंज्वॉय करते हैं। वो अक्सर मैदान पर साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। जब भारतीय टीम कोई मैच जीतती है या कोई सफलता हासिल करती है तो कोहली नाचते हुए भी देखे जाते हैं। शुक्रवार को भी कोहली ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का आनंद लिया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी के दौरान जमकर मजा लिया। कोहली स्लीप में फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान वो RRR फिल्म की ऑस्कर विनिंग सॉन्ग पर 'नाटू -नाटू' का हुक स्टेप करना शुरू कर दिया।
फैंस को पसंद आ रहा कोहली का डांस
विराट कोहली के 'नाटू–नाटू' डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने लिखा कि यही वजह है कि विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा क्या फुटवर्क है। हालांकि इस मैच में कोहली का बल्ल्बा नहीं चल सका। मिशेल स्टार्क उन्हें 4 रन पर पवेलियन भेजा।