Surya Samachar
add image

Kerala: केरल के मंदिरों में RSS की शाखा बैन, कांग्रेस बोली- 90 फीसदी हिन्दू RSS के खिलाफ

news-details

Kerala RSS Shakha Ban: केरल में अब मंदिरों में RSS की शाखा को नहीं लगाया जाएगा। आरएसएस की शाखा को केरल के मंदिरों में लगाना बैन कर दिया गया। शाखा लगाने पर रोक त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने लगाई। त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड मंदिरों का मैनेजमेंट संभालता है और प्रदेश के 1248 मंदिरों के लिए सर्कुलर जारी किया है।

राजनीतिक कार्यक्रम पर भी रोक

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि मंदिरों में शाखा के अलावा कोई राजनीतिक कार्यक्रम भी नहीं आयोजित किए जाएंगे। मंदिरों में केवल धार्मिक अनुष्ठान ही किए जाएंगे। किसी भी राजनीतिक गतिविधि और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम बैन रहेंगे।

पहले भी लग चुका है बैन

सर्कुलर जारी करते हुए देवस्वम बोर्ड ने साफ कहा है कि आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, बोर्ड ने 30 मार्च 2021 और 2016 में भी सर्कुलर जारी किया था। बोर्ड ने मंदिर परिसरों में RSS की शाखा, हथियार प्रशिक्षण और अभ्यास पर रोक लगा दी थी।

90 फीसदी हिन्दू खिलाफ- कांग्रेस

देवस्वम बोर्ड ने नए निर्देश फिर से जारी इसलिए किए हैं कि बोर्ड को पता चला है राज्य के कुछ मंदिरों में आदेश के बाद भी RSS के इवेंट हो रहे थे। केरल विधानसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता वीडी सतीशन का कहना है कि केरल में लगभग 90 फीसदी हिंदू संघ परिवार के खिलाफ हैं। इसलिए मंदिर परिसर में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक सही है।

You can share this post!