

युवक को हो रहा था पेट दर्द, डॉक्टर ने लिखा प्रेगनेंसी टेस्ट !
डॉक्टर ने झारखण्ड के चितरा जिले के दो युवक गोपाल गंझू और कामेश्वर जानू को पेट दर्द की शिकायक पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने को कहा जिसको सुनकर युवको के होश उड़ गए । युवक में इस मामले की थाना में शिकायत की है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने दोनों युवकों गोपाल गंझू और कामेश्वर जानू को प्रेग्नेंसी टेस्ट के अलावा एचआईवी और हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने को भी कहा था।
बाद में दोनों युवको ने डॉक्टर के खिलाफ चतरा जिले के सिविल सर्जन अरुण कुमार पासवान से शिकायत की है। जिसके बाद अरुण कुमार ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। हालाँकि मुकेश कुमार ने बाद में इन आरोपों को झूठा बताया है।
कुछ इसी प्रकार की डॉक्टर द्वारा लापरवाही का मामला जुलाई में सिहभूम जिले में भी देखने को मिला था। जहाँ एक औरत को पेट दर्द पर डॉक्टर ने कंडोम खरीदने को कहा था, यह बात औरत को मेडिकल स्टोर जाने पर समझ आया जब उनके सामने कंडोम रख दिया गया |