Surya Samachar
add image

IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, राहुल द्रविड़ ने नेट्स में बहाया खिलाड़ियों के साथ पसीना

news-details

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे ठीक पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने नेट्स पर खिलाड़ियों के साथ जमकर पसीना बहाया। 
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से कब्जा किया। अब आज से वनडे सीरीज शुरू हो गई है, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबले देखने की उम्मीद की जा रही है। मुकाबले की तैयारियों के चलते कोच राहुल द्रविड खुद ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान खिलाड़ियों के साथ खूब पसीना बहाया।

वानखेड़े में बल्ला लेकर उतरे ‘द वाल’
 
भारतीय टीम वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज को जरूर जीतना चाहती है। जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले द वाल के नाम से मशहूर कोच राहुल द्रविड वानखेड़े स्टेडियम में गलव्स, पैड, और हेलमेट पहन कर हाथ में बल्ला लेकर मैदान में उतर गए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस भी कराई। द्रविड ने स्लिप पर शुभमन गिल को स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस भी कराई। इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बेस बॉल बैट से भी अभ्यास कराया। 
 
हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम की कमान
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ऑलराउंर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक पहले भी टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। इसी साल उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज पर कब्जा किया था। मुंबई वनडे में भी टीम को उनसे जीत की उम्मीद है।

बेहतरीन फॉर्म में शुभमन गिल 

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शुभमन गिल और इशान किशन के कंधों पर होगी। शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म से गुरज रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर के अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक जड़ा। इससे पहले गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का दोहरा शतक जड़ा। साथ ही टी20 में भी सेंचुरी जड़ी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।

You can share this post!