
IND VS NZ: भारत ने वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी किया कब्जा, पांड्या की कप्तानी में दूसरी टी20 सीरीज जीत

नई दिल्ली: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 रनों से मात दे दी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने शुभमन गिल की शानदार 126 रनों की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 20 ओवर्स में 235 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में कीवियों की पूरी टीम महज 12.1 ओवर में 66 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में महज 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टी20 सीरीज में भी कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टी20 सीरीज में शानदार वापसी कर सीरीज पर कब्जा किया। सीरीज में भारत की शुरूआत पहले मैच में हार के साथ हुई थी। जिसके बाद टीम इंडिया के सिर पर सीरीज गंवाने का संकट मंडराने लगा था। लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैन इन ब्लू ने शानदार वापसी की और सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।
पांड्या की कप्तानी में दूसरी सीरीज जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था। जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कंधों पर सौंपी गई। जिसे हार्दिक ने बखूबी निभाया। पहले मुकाबले में हार के बाद लखनऊ में हुए दूसरे मुकाबले में पांड्या के नेतृत्व में गेंदबाजों ने कीवियों को 100 रनों के ढेर कर दिया। हालांकि इस आसान लक्ष्य को उसने आखिरी ओवर में हासिल किया।
जिसके बाद आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में पांड्या ने शानदार कप्तानी के साथ 30 रनों की उपयोगी पारी भी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी का नेतृत्व करते हुए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और भारत की जीत सुनिश्चित की। पांड्या ने अपनी कप्तानी में दूसरी टी20 सीरीज पर कब्जा किया। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत मे श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था।