
IPL 2023 PBKS: जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर, इस कंगारू बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

IPL 2023 PBKS: आईपीएल 2023 शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय बचा है। फ्रेंचाइजियों को झटके पर झटके लग रहे हैं। अब पंजाब किंग्स (PBKS) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के धुरंधर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज के बाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह अब रिकवर कर रहा है। उनकी जगह अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Mathew Short) को टीम में शामिल किया गया है।
पिछले साल चोटिल हुए थे जॉनी
जानकारी के लिए बता दे कि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को पिछले साल अगस्त में चोट लगी थी। वह अभी तक अच्छे से उबर नहीं पाए हैं। फरवरी के अंत में खिलाड़ी ने ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी थी। उसके बाद किंग्स, बीसीसीआई (BCCI) के माध्यम से, ईसीबी (ECB) से बेयरस्टो की फिटनेस से बारे में जानकारी ली थी। इस हफ्ते बेयरस्टो ने यॉर्कशायर नेट्स में बल्लेबाजी शुरू की और मई में खेले जाने वाले काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन 2 में खेलने की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स ने दी जानकारी
बता दें कि, बीसीसीआई ने शनिवार को पंजाब किंग्स को जानकारी दी। टीम ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। पंजाब किंग्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें देखने के लिए उत्सुक रहेंगे। उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का को टीम में शामिल किया जा रहा है।
पिछले सीजन में बनाए थे 253 रन
गौरतलब है कि बेयरस्टो के बाएं पैर में गोल्फ खेलते समय चोट लग गई थी। उसी दौरान उनके फाइबुला में कई फ्रैक्चर आए थे। उन्होंने लिगामेंट की सर्जरी कराई और उनके पैर में एक प्लेट लगाई गई। बेयरस्टो ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 11 पारियों में 23.00 की औसत से 144.57 की स्ट्राइक रेट के साथ दो अर्धशतकों के साथ 253 रन बनाए थे।