Surya Samachar
add image

ICC Ranking: सिराज अब नंबर वन गेंदबाज नहीं, इस खिलाड़ी ने छीन लिया ताज

news-details

ICC Ranking: भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अब नंबर वन गेंदबाज नहीं रहे। बुधवार को आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। जिसमें सिराज अब नंबर वन पर काबिज नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज अब पहले पायदान पर आ पहुंचे हैं। मोहम्मद सिराज अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं।

हेजलवुड बने नंबर वन गेंदबाज

बता दे कि, सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वहीं, दूसरे मैच में तीन ओवर में 37 रन लुटा दिए थे। इस कारण उन्हें पहला स्थान गंवाना पड़ा। हालांकि बीते साल सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसका मोहम्मद सिराज को जनवरी महीने में फायदा मिला था। पहली बार वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे थे।

जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पहले दो वनडे मैचों में खतरनाक गेंदबाजी की है। उन्होंने पहले वनडे में तीन और दूसरे में पांच विकेट लिए थे। शीर्ष पर पहुंचने वाले हेजलवुड भारत दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके। वह पहली बार वनडे में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।

शमी को मिला फायदा

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'हेजलवुड ने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान जून 2017 में पहली बार हासिल किया था। इसे उन्होंने अगस्त 2022 से बरकरार रखा था। वह पहली बार वनडे में नंबर-1गेंदबाज बने हैं।आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद शमी को भी फायदा हुआ है। वह पांच स्थान की छलांग लगाकर 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

राहुल और रोहित को मिला फायदा

बता दे कि पहले वनडे मैच में नाबाद 75 रन बनाने वाले केएल राहुल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। तीन स्थानों की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर पहुंच गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ। वह नौवें नंबर पर आ गए हैं। ओपनर शुभमन गिल पांचवें और विराट कोहली सातवें नंबर पर कायम हैं।

You can share this post!