
Haryana: फतेहाबाद के अभिनव को UPSC में 12वीं रैंक, बोले- नौकरी करते हुए की 7-8 घंटे पढ़ाई

Haryana: हरियाणा के अभिनव सिवाच ने UPSC की परीक्षा में 12वीं रैंक हासिल की है। अभिनव सिवाच फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के रहने वाले हैं। अभिनव सिवाच वर्तमान में एसडीएम की नौकरी कर रहे हैं। इससे पहले अभिनव ने दिल्ली अंडमान-निकोबार लक्षद्वीप दमनद्वीप दादरा नागर हवेली सिविल सर्विस (DANICS) में 16वीं रैंक हासिल की थी।
आईएएस बनना चाहते थे अभिनव
इस रैंक को हासिल करने के बाद अभिनव सिवाच खुश नहीं थे। वह आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए अभिनव सिवाच ने फिर से परीक्षा दी और ऑल इंडिया में 12वीं रैंक हासिल की। परीक्षा का परिणाम आने के बाद अभिनव का कहना है कि एसडीएम होते हुए भी परीक्षा की तैयारी की। वह इसके लिए प्रतिदिन 7-8 घंटे पढ़ाई करते थे।
माता-पिता की मोटिवेशन से हुई पढ़ाई- सिवाच
परीक्षा का परिणाम आने के बाद उन्हें खुद पर भी विश्वास नहीं था कि वह ये रैंक हासिल करेंगे। नौकरी करते हुए काम की थकान के कारण वे निराश हो जाते थे। मन तैयारी करने को नहीं करता था। मम्मी-पापा की मोटिवेशन से फिर तैयारी करने बैठ जाता था। जिसका फल आज परिणाम आने के बाद मिल गया।
रैंक मिलने के बाद नहीं हुआ विश्वास
अभिनव सिवाच का कहना है कि ठान लिया था कि अब IAS ही बनना है। आज सुबह जब रिजल्ट आया तो विश्वास नहीं हुआ कि यह रैंक मिली है। मम्मी पापा की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। लोगों का काम करना ही पहली प्राथमिकता रहती है। अभिनव सिवाच ने कहा कि रैंक अच्छी मिलने के कारण अबकी बार हरियाणा कैडर मिलने के आसार हैं।