Surya Samachar
add image

Haryana: अमृतपाल सिंह को लेकर हरियाणा में रेड अलर्ट, पुलिस ने की नाकाबंदी

news-details

Haryana: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने प्रदेश में जगह-जगह नाकाबंदी की है। सोनीपत में वाहनों को चेकिंग के बाद ही गुजरने दिया। बता दे कि अमृतपाल सिंह के हरियाणा में घुसने को लेकर यह अलर्ट जारी किया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमृतपाल सिंह की सोनीपत में घुसने की सूचना है। जिसके बाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। गाड़ियों के शीशे उतरवाकर चेक किया जा रहा है। एकसा अलर्ट पूरे हरियाणा में है। जिसको लेकर पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

अमृतपाल सिंह की पंजाब पुलिस को चकमा देकर सोनीपत जिले में घुसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी गई। पुलिस की चेकिंग देखकर वाहन चालक भी हैरान रह गए। पुलिस ने गाड़ियों में काले शीशे और जाली पर पाबंदी लगा दी। वाहनों की बारीकी से चेकिंग करके ही वाहनों को गुजरने दिया।

बता दे कि, अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस ने जमीन आसमान एक कर रखा है। पिछले 95 घंटे से अमृतपाल पुलिस से बचकर भाग रहा है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह ने अपना हुलिया बदल लिया है। उसने दाढ़ी कटवा ली है, पारंपरिक सिख बाणा उतार दिया है और पगड़ी में है।

दूसरी ओर,ब्रिटेन में खालिस्तानियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खालिस्तानी ब्रिटेन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इन लोगों को जवाब दिए जाने की जरूरत है। इतना ही नहीं रविवार को खालिस्तानियों ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चयोग के यहां पर तिरंगा को उतार दिया था। रविवार को ही अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इंडियन कॉन्स्यूलेट पर खालिस्तानियों ने हमला किया था। यहां के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी गईं थीं।

You can share this post!