
Haryana: जींद में पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, पूनिया बोले- ‘हम सिर काट भी सकते हैं’

Haryana Mahapanchayat: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान एक महीने ज्यादा से प्रदर्शन कर रहे हैं। जींद में खटकड टोल में आज पहलवानों के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई।
पूर्व राज्यपाल महापंचायत में पहुंचे
पहलवानों के समर्थन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी पहुंची। इस महापंचायत में जमकर लोगों की भीड़ पहुंची। महापंचायत के संबोधन में बजरंग पूनिया ने कहा कि हम इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। बृजभूषण कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम सिर झुका सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं।
महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि महिला खिलाड़ी अपने साथ हो रहे शोषण के कारण पिछले 12 साल से घुट-घुटकर मर रही थी। बृजभूषण दरिंदा नोच-नोच कर खा रहा था। वह अपने घर वालों को भी नहीं बता पा रही थी। अब अपनी जान हथेली पर रखकर उन्होंने अन्याय के खिलाफ सड़क पर बैठना पड़ा है।
विनेश ने किया ट्वीट
विनेश ने इसके बाद ट्ववीट करते हुए लिखा- देश की बेटियों का शोषण करने वाला बृजभूषण आज श्रीराम हो गया, मेरे भारत देश में खेल रत्न बेटियों का मंथरा नाम हो गया...।
महिला पहलवान विनेश फोगाट का कहना है कि जब वह मेडल लेकर आए थे तो लगा था कि यहां बेटियों की बहुत इज्जत होती है, लेकिन अब यह हाल है कि वह सड़कों पर बैठी हैं और कोई सुध नहीं ले रहा है। यह तिरंगे की आन-बान की लड़ाई है। जान चली जाएगी लेकिन शान नहीं जाने देंगे।
पहलवानों के खिलाफ याचिका दाखिल
इससे पहले पहलवानों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिकाकर्ता बम बम महाराज की तरफ से अधिवक्ता एपी सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया है कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक सहित अन्य पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर झूठे आरोप लगाए हैं।