
Haryana: जेजेपी का मिशन ‘दुष्यंत 2024’, बैलगाड़ी से जनता के बीच पहुंच रहे डिप्टी सीएम

Haryana Dushyant Chautala: हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है। चुनाव से पहले ही जेजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई। जननायक जनता पार्टी दुष्यंत 2024 मिशन की तैयारी कर रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लगातार जनता के बीच जा रहे हैं।
बैलगाड़ी पर जनता के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम
हाल ही में डिप्टी सीएम बैलगाड़ी पर सवार होकर नारनौंद के बास क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचे। जेजेपी का अपनी फोकस ग्रामीण मतदाताओं पर कर रही है। अपना प्रचार किसान हितैषी बताकर कर रही है। तीन कृषि कानूनों के बाद प्रदेश में जेजेपी बीजेपी सरकार का विरोध किसानों ने किया था।
ग्रामीण वोटरों को साधने में जुटी जेजेपी
अब जेजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रामीण वोटरों को साधने में लगी है।इससे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार मेंखुद कंबाइन चलाकर जनसभा में पहुंचे थे। मिशन दुष्यंत 2024और जनादेश 2024के तहत JJP दुष्यंत को ग्रामीण पृष्ठभूमि और किसान हितैषी राजनेता के रूप में प्रचार कर रही है।
पार्टी पदाधिकारियों को दिया मूल मंत्र
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को सिर से ठंडा, मुंह से मीठा, पांव में रफ्तार और पार्टी का प्रचार, विचार से काम करने के निर्देश दिए हैं। जिससे मिशन 2024 के तहत दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का सीएम बनाया जा सके। पार्टी संगठन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं जिससे पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूती से काम कर सके।
जानकारी के लिए बता दे कि विधानसभा चुनाव 2019 के बाद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन दिया था। जिसके बाद प्रदेश में जेजेपी बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी। इस बीच केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानून बिल पास कर दिए। जिसके बाद देशभर में इन कानूनों का विरोध किया गया।
तीन कृषि कानूनों का विरोध जेजेपी और बीजेपी सरकार को भी झेलना पड़ा। अब जेजेपी किसानों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रही है। जेजेपी किसान हितैषी बताकर प्रचार करने में जुटी है। इसके लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कभी कंबाइन कभी बैलगाड़ी पर जनता के बीच पहुंच रहे हैं।