
Haryana: महेन्द्रगढ़ में सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद, बोले- ‘जल्द एक लाख मकान बनाने की प्रक्रिया होगी शुरू’

Haryana: हरियाणा प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने गुरूवार को महेन्द्रगढ़ जिले के गांव में जनसंवाद किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सभी जरूरतमंदों के सिर पर आशियाने लाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख घर बनाए जाएंगे। पात्र लोगों को उनके घर का सपना पूरा किया जाएगा।
सहकारी समितियों की होगी वित्तीय मदद
अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बेसहारा गौवंश को गौशाला के माध्यम से आश्रय प्रदान करने की इच्छुक सहकारी समितियों को सरकार के माध्यम से वित्तीय मदद दी जाएगी। इसके तहत पंचायती जमीन पर गौशाला में शेड और चारदीवारी का निर्माण तथा चारे की व्यवस्था के लिए वित्तीय मदद का प्रावधान किया गया है।
जिले से जुड़ी योजनाओं की दी जानकारी
वहीं, सीएम ने ग्रामीणों को महेंद्रगढ़ जिले के ढांचागत विकास से जुड़ी 2महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लॉजिस्टिक हब तथा गांव खुड़ाना में आईएमटी के निर्माण से क्षेत्र में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे। जिससे युवाओं की बेरोजगारी को दूर किया जाएगा।
उन्होंने गांव मंडलाना के ग्रामीणों की ओर से रखी गई स्टेडियम के सुधारीकरण की मांग को भी पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के माध्यम से अब प्रदेश में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की मैपिंग की जा रही है ताकि जिलावार खेलों की लोकप्रियता के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा सके।
जिले में खोली गई 15 नर्सरी
उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला में भी खेलों की 15नर्सरी खोली गई है। सीएम ने बिजली आपूर्ति संबंधी एक विषय पर बोलते हुए कहा कि शीघ्र ही एक ऑनलाइन व्यवस्था पर काम किया जा रहा है, जिससे फीडरवार बिजली की रियलटाइम आपूर्ति के बारे में मॉनिटरिंग होगी। सीएम ने ग्राम पंचायतों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से पूछा कि आपको यह व्यवस्था कैसी लगी तो कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह ने हाथ उठाकर भ्रष्टाचार मुक्त-पारदर्शी व्यवस्था के लिए उनका समर्थन किया।