Surya Samachar
add image

Haryana: अंबाला की संसदीय सीट खाली घोषित, उपचुनाव में पत्नी को मिल सकता है टिकट

news-details

Haryana: हरियाणा कीअंबाला लोकसभा सीट को खाली घोषित कर दिया गया। अब इस सीट पर उपचुनाव के कयास लगाए जा रहे हैं। अंबाला सीट बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया के निधन के बाद खाली हुई हैं। लोकसभा सचिवालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया।

जानकारी के लिए बता दे कि अभी लोकसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है। चुनाव आयोग केंद्र सरकार से परामर्श के बाद उपचुनाव भी करा सकता है। हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल को ज्ञापन भेजकर उपचुनाव कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि 18 मई को सांसद रतनलाल कटारिया का बीमारी के चलते PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान निधन हो गया था। सियासी गलियारे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर उपचुनाव होता है तो बंतो कटारिया को बीजेपी टिकट दे सकती है। इसके अलावा पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, BJP प्रवक्ता सुदेश कटारिया और शाहाबाद के पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी का नाम भी चर्चाओं में है।

बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का युमनानगर के संधाली गांव में 19 सितंबर 1951 को जन्म हुआ था। कैंट के एसडी कॉलेज से बीए ऑनर्स और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एमए पॉलिटिकल और एलएलबी की पढ़ाई की। हरिजन कल्याण निगम और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रहे।

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रतनलाल कटारिया ने 6 लाख 12 हजार 121 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार वाल्मीकि को हराया। साल 2001 से लेकर 2003 तक हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। इसके अलावा वह साल 1985 में रादौर विधानसभा से पहली बार विधाक बने थे।

You can share this post!