Surya Samachar
add image

Haryana: अभय चौटाला ने जेजेपी बीजेपी और कांग्रेस पर निकाली भड़ास, बोले- गांव में आने पर तसल्ली करवा देना

news-details

Haryana Abhay Chautala: बुधवार को इनेलो की परिवर्तन यात्रा हिसार के हरिता पहुंची। जहां पर इनेलो नेता अभय चौटाला बीजेपी जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर भड़के। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई जेजेपी का नेता गांव में आए तो तसल्ली करवा देना। जेजेपी बीजेपी ने मिलकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है।

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने आप लोगों के लिए 10 साल की सजा काटी है। आने वाले चुनाव में फिर से इनेलो की सरकार आई तो 100 साल की सजा काटने के लिए तैयार है। इनेलो की सरकार आने पर हम आपकी तीन-तीन पीढ़ी का जुगाड़ कर देंगे।

जेजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जेजेपी ने बीजेपी की सरकार बनवाने में हाथ बढ़ाया। दोनों पार्टी ने मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया। चुनाव में जेजेपी वाले कहते थे कि अबकी बार बीजेपी यमुनापार लेकिन गठबंधन की सरकार बनाकर जनता को मूर्ख बनाया।

हरियाणा प्रदेश की जनता आज जेजेपी बीजेपी सरकार से नाराज है। जेजेपी के प्रति आज हर आदमी के मन में गुस्सा है। अगर गांव में कभी जेजेपी वाले आ जाए तो उसकी अच्छी तरह से तसल्ली करवा देना। उनके सामने तीन बार परिवर्तन करो परिवर्तन करो के नारे लगाना।

आगे अपने संबोधन में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मैंने किसानों के लिए विधायिकी छोड़ी थी। मैं अकेला विधायक था जिसने किसानों के लिए विधायक पद छोड़ा था। अब भी किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।

You can share this post!