
Haryana Weather: नौतपा से पहले गर्मी का सितम, स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी, अब पानी पीने के लिए बजेगी घंटी

Haryana Weather: हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आसमान से बरसती आग से हर कोई परेशान है। दिन में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया। अभी नौतपा भी नहीं लगा है इससे पहले ही गर्मी से जीना मुहाल हो गया। स्कूलों में बच्चों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई। जिसके तहत एक घंटे में बच्चों को एक बार पानी पीना जरूरी है और इसके लिए स्कूलों में घंटी बजाई जाएगी।
शिक्षा विभाग ने जारी किए 8 पाइटंस
जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 8 पॉइटंस दिए गए। जिसके तहत बच्चों को गर्मी से बचाया जाएगा। विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि बच्चों को धूप में नहीं बैठाया जाएगा। एक घंटे के बाद पानी पानी के लिए घंटी बजाई जाएगी।
रेड क्रॉस फंड यूज कर सकेगा स्कूल प्रबंधन
स्कूलों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन खुले में नहीं किया जाएगा। स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। विभागीय गाइडलाइन में आगे कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन को बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए रेड क्रॉस फंड का यूज करना होगा। जिसके तहत ORS जैसी जरूरी चीजों को मंगाना होगा।
बच्चों को किया जाएगा जागरूक
इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए जागरूक करना होगा। जिसमें स्कूल प्रबंधन की आयुष विभाग भी मदद करेगा। भीषण गर्मी में अस्पताल से संपर्क बनाना होगा। आपात स्थिति में बच्चों को समय पर इलाज मिल सके। स्कूल प्रबंधन को बच्चों को लेकर पूरी तरह सतर्क और सावधान रहना होगा।