
हनुमा विहारी की कलाई में लगी चोट तो बाएं हाथ से की बैटिंग, खेल के प्रति बल्लेबाज के जज्बे ने जीता दिल

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के मैच में कुछ अलग और खेल के प्रति जुनून का आकर्षक नजारा देखने को मिला। जहां भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ तो उन्होंने दांए हाथ से बैट थामा और बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खेल के प्रति उनके इस जुझारूपन और और दृढ़संकल्प ने सभी का दिल जीत लिया। उन्हें पूर्व खिलाड़ियों से लेकर कमेंटेटर और क्रिकेट फैंस से खूब प्रशंसा मिल रही है।
रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंदौर के होलकर स्टेडियममें आंध्र-प्रदेश और मध्य-प्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है। आंध्र-प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करने मैदान मे उतरें। वो बहुत ही बढ़िया और सधी हुई बल्लेबाजी कर ही रहे थे की इसी दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लग गई। कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए अपने दाएं हाथ का उपयोग किया जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। हनुमा विहारी के इस जज्बे की तारीफ दिनेश कार्तिक ने भी की है। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना और इससे भी महत्वपूर्ण बात सिर्फ एक हाथ से, ऊपर वाला हाथ। अलग ही स्तर की बहादुरी।
बाएं हाथ से मारा चौका
दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर सबकों आश्चर्य कर दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज की गेंद का सामना करते हुए उनकी गेंद पर चौका जड़ दिया। ये देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तालियों से उनका अभिवादन किया। टीम की जिम्मेदारी और खेल के प्रति उनके इस जज्बे को देखकर क्रिकेट फैंस ने उनकों जमकर सराहा।
पहले दिन आई थी कलाई में चोट
आंध्र-प्रदेश और मध्य-प्रदेश के बीच 31 जनवरी से क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। मंगलावार को मैच को पहले दिन आंध्र-प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। वो 37 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी बीच तेज गेंदबाज आवेश खान की एक गेंद उनके दाएं हाथ में आकर लग गई। जिससे उनके कलाई में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। दूसरे दिन उनकी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 353 रन था तब हनुमा विहारी कलाई में फ्रैक्चर होने के बावजूद फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे जिसने सभी का दिल जीत लिया।
Hanuma vihari batting with left hand due to the fracture of his wrist pic.twitter.com/qywEd31S5o
— cric_mawa (@cric_mawa_twts) February 1, 2023