
Vande bharat In Bihar: आम बजट में बिहार को तोहफा...जल्द शुरु होने वाली वंदे भारत

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे और आखिरी पुर्ण बजट पेश किया। इस बजट से देशवासियों की कुछ मांगों को पूरा किया गया है तो कहीं उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गई। बात करें बिहार की तो इस बजट में बिहार को भी कुछ-न-कुछ मिला ही है लेकिन बिहार की जो सबसे बड़ी मांग और इस बजट से उम्मीद थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले वो मांग अधूरी ही रह गई है। हालांकि आम बजट में बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला है।
160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है वंदे भारत
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पटना-हावड़ा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा के बीच 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली नई वंदे भारत को चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेनों को कुछ महीने में ही चलाया जाएगा। हालांकि अभी पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा।
रेलवे ट्रेक को मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरु
स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस राजधानी एक्सप्रेस से अधिक गति से चलेगी। रेलवे की ओर अब वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके कारण संरक्षा व रेलवे ट्रैक को मजबूत करने का काम शुरू हो गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ही वंदे भारत ट्रेनों को अधिक से अधिक चलाने की कोशिश की जा रही है।
जुलाई तक पटना से चलेगी वंदे भारत
रेल राज्यमंत्री राव साहब पाटिल दानवे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक जो़ड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का जुलाई तक पटना जंक्शन से गुजरना शुरू हो जाएगा। इसमें 16 कोच होंगे। पटना से बुलेट ट्रेन गुजरने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण हेतु भी केंद्रीय बजट में राशि का प्रावधान किया गया है।
इसके लिए दिल्ली से वाराणसी, आरा, पटना, गया होते हुए कोलकाता तक एलिवेटेड लाइन बननी है। बजट में घोषित की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर रेल मंडल के 18 स्टेशनों मुजफ्फरपुर, ढोली, रामदयालु नगर, बरौनी, हाजीपुर, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, दलसिंहसराय, सोनपुर, लखमीनिया, शाहपुर पटोरी, महेशखूंट, दिघवारा, साहेबपुर कमाल, भगवानपुर और बेगूसराय का चयन किया गया है। इन स्टेशनों पर रूफटॉप प्लाजा और सिटी सेंटर बनेंगे। यहां लंबे प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित रेल ट्रैक और 5जी कनेक्टिविटी की भी उपलब्धता रहेगी।