Surya Samachar
add image

Ind Vs Aus: मुकाबले से पहले शुरू हुई जुबानी जंग, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय पिच को लेकर उठाए सवाल

news-details

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावास्कर ट्रॉफी शुरू हो रही है। जिसके लिए दोनों देश अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। लेकिन इससे पहले ही माइंड गेम शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान हिली ने भारत की प्रैक्टिस पिच और मुकाबले के दौरान बनाई जाने वाली पिच को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम बस कुछ ही दिनों में भारत दौरे के लिए पहुंच जाएगी। चार टेस्ट मैचों और तीन एकदिवसीय मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। लेकिन इसी बीच दोनों देशों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली ने भारतीय पिचों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद नहीं है कि भारत के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले हमें प्रैक्टिस के लिए वैसी पिचें दी जाएंगी, जो असल में मैच के दौरान उपयोग होने वाली है।

प्रैक्टिस का कोई फायदा नहीं- उस्मान ख्वाजा

भारतीय टीम की पिचों को लेकर इयान हिली ने तब ये बात कही जब कंगारु टीम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा से पत्रकारों ने पूछा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच क्यों नहीं खेल रही है। जिसके जवाब में ख्वाजा ने कहा था कि इससे कोई लाभ नहीं होगा। ख्वाजा के इसी बयान का समर्थन इयान लिली ने किया है। उन्होंने कहा कि हमने सिडनी में स्पिन ट्रैक तैयार किया है, ताकि हमारे खिलाड़ी भारत दौरे की तैयारी की जा सके। इयान हिली ने इस दौरान कहा कि वो इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करते हैं कि सीरीज और प्रैक्टिस पिच पर अलग प्रकार की पिच तैयार की जाएं।

भारत- ऑस्ट्रेलिया  टेस्ट शेड्यूल

•    पहला टेस्ट- 9-13 फरवरी,वीसीए स्टेडियम,नागपुर

•    दूसरा टेस्ट- 17-21 फरवरी,अरुण जेटली स्टेडियम,दिल्ली

•    तीसरा टेस्ट- 1-5 मार्च,एचपीसीए स्टेडियम,धर्मशाला

•    चौथा टेस्ट- 9-13 मार्च,नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद 

 

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें


पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम-----

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान),विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा,सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल,  श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम-----

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान),डेविड वॉर्नर एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन।

You can share this post!