Surya Samachar
add image

Budget 2023LIVE: वित्त मंत्री कर रही बजट पेश, बजट की गिनाई 7 प्राथमिकताएं

news-details

Budget 2023LIVE: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) संसद में मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही है। अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था (India Economy) दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।

दुनिया में भारत का कद बढ़ा- वित्त मंत्री

पूरी दुनिया ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है। वित्त मंत्री अपने भाषण में एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रही है। जानते हैं बजट से जुड़े प्रावधान और ऐलान...

बजट के बड़े ऐलान...

पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के खर्च को 66 फीसदी से बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपए से ज्यादा किया जा रहा है।

अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।

देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।

बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा।

कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी।

साल 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने बजट के अपने भाषण में बजट की 7 प्राथमिकताएं बताई है।

आगे वित्त मत्री ने बताया कि, बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है।

1. समावेशी विकास

2. वंचितों को वरीयता

3. बुनियादी ढांचे और निवेश

4. क्षमता विस्तार

5. हरित विकास

6. युवा शक्ति

7. वित्तीय क्षेत्र

You can share this post!