
Twitter: एलन मस्क का बड़ा एलान, प्रति मिनट यूजर्स की संख्या में आई तेजी

Twitter: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क लगातार बड़े-बड़े एलान कर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर और यूजर्स को भी फायदे हो रहे हैं। एलन मस्क ने साल 2022के अक्टूबर महीने में ट्विटर का टेकओवर किया था और उसके बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कई बड़े बदलाव किए। अब इसका असर दिखने लगा है।
प्रति मिनट बढ़ी यूजर्स की संख्या
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने बाताया कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेफॉर्म पर प्रति मिनट यूजर्स की संख्या 8 अरब को पार कर गई। एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि, यह प्लेटफॉर्म बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में प्लेटफॉर्म पर प्रति मिनट यूजर्स की संख्या 8बिलियन को पार कर गई हैय़ यह दुनिया के सबसे स्मार्ट लोग हैं। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस- मस्क
गौरतलब है कि एलन मस्क ट्विटर टेकओवर के बाद से ही प्लेटफॉर्म में यूजर्स की संख्या और रेवेन्यू को बढ़ने पर फोकस कर रहे हैं। रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए ट्विटर में कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इससे पहले मस्क ने बताया था कि ट्विटर की मैसेजिंग सर्विस का हिस्सा प्रति मिनट 5से 6फीसदी का है जिसे अब बढ़ाकर अब 15फीसदी तक ले जाने की कोशिश की जा रही है।
अब किया जाएगा AI का इस्तेमाल
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एलान करते हुए कहा कि ट्विटर पर कंटेंट मॉडरेशन में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए और मैन्युप्लेशन ऑफ पब्लिक ओपिनियन का पता लगाने AI इस्तेमाल किया जाएगा। मस्क ने ट्विटर के मालिक बनने के बाद से कंपनी में छंटनी लगातार जारी है। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉडरेशन की कमी को पूरा करने के लिए यह कदम उठाने का फैसला लिया है।