Surya Samachar
add image

Haryana: अब फसलें नहीं होंगी बर्बाद, जानवरों के पास आते ही फसल रक्षक यंत्र से बजेगा सायरन

news-details

Haryana: हरियाणा में किसानों की फसलें जानवर बहुत बर्बाद करते हैं। अब किसानों की फसलें बर्बाद नहीं होगी। फसल रक्षक यंत्र अब किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाएगा। बता दे कि, इस यंत्र को बीटेक के चार छात्रों ने बनाया है। ग्राम विकास मंत्रालय भी इस नवाचार को स्वीकृति दे चुका है।  

जैसे ही जानवर किसानों की फसलों के पास आएंगे तो फसल रक्षक यंत्र से तेज सायरन बजेगा। जिससे किसानों को सूचना मिल जाएगी और जानवरों को खेत से बाहर निकाला जा सकता है। किसानों की फसल बर्बाद होने से बच जाएगी। इतना ही नहीं यह यंत्र किसानों को मोबाइल पर मैसेज भी भेजेगा और तब तक बजता रहेगा जब तक जानवर खेत से दूर नहीं चले जाते।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फसल रक्षक यंत्र को बनाने में 40 से 50 हजार रुपए की लागत आई है। छात्र लागत कम करने और सेंसर का दायरा बढ़ाने में जुटे हैं। बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के चार छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है।

बताया जा रहा है कि इस यंत्र को बनाने में एक महीने का समय लगा है। इस यंत्र को जैसे ही खेत पर लगाया जाएगा और जानवर फसलों के पास आएगा तो यह तेज आवाज में सायरन बजाने लगेगा। जानवर जब तक 500 मीटर के दायरे से बाहर नहीं चला जाता यह तब तक बजता रहेगा। जिससे फसलों को बर्बाद होने से बजाया जा सकता है।

 

You can share this post!