

भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती बरकरार,सेंसेक्स 450 अंक टूटा, निफ्टी 8100 अंक के नीचे

नए वित्त वर्ष के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय बाजार में सुस्ती कायम है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450अंक से ज्यादा टूटकर 28हजार के नीचे 27,800अंक पर आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 130अंक लुढ़क कर 8100अंक के नीचे कारोबार कर रहा था.
इससे पहले गुरुवार को रामनवमी की वजह से बजार बंद रहे.इस महीने शेयर बाजार में 2 अप्रैल के अलावा 6, 10 और 14 अप्रैल को भी किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. बता दें कि 6 अप्रैल को महावीर जयंती है. वहीं 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे जबकि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती है. यही वजह है कि बाजार बंद रहेंगे.
कोरोना का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. दिन प्रतिदिन बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या बाजार पर भी असर डाल रही है.संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या यह संकेत देती है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये आगे का रास्ता कठिन है.