
राहुल गांधी पर चंद पलों में चेहरे पर 7 बार मारी गई लेजर लाइट, हो सकता है स्नाइपर गन- कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का दावा करते हुए कांग्रेस ने गृहमंत्री राजनाथ को चिट्ठी लिखी है. अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश ने चिट्ठी में यह दावा किया गया है कि राहुल गांधी पर अमेठी में ग्रीन लेजर लाइट मारी गई थी. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गाँधी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है और उनकी जान को खतरा है. कांग्रेस ने पत्र में लिखकर यह आशंका जताई है कि लेज़र लाइट स्नाइपर गन की हो सकती है.
सबूत के तौर पर कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव में वीडियो भी चिठ्ठी के साथ भेजा है. कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का भी जिक्र किया है.
इसके साथ ही कांग्रेस ने एक विडिओ भी जारी किया है जिसमें करीब 15सेकेंड पर दिख रहा है कि उनके चेहरे पर लेजर लाइट मारी गई है.
राहुल गांधी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में करीब दो घंटे तक रोडशो किया था और उसके बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, जीजा राबर्ट वाड्रा के साथ उनके दोनों बच्चे रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे.